Question :
A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) संस्कृत
D) जौनसारी
Answer : C
उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है-
A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) संस्कृत
D) जौनसारी
Answer : C
Description :
उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा के रुप में संस्कृत का प्रयोग किया जाता है। उत्तराखण्ड के कुमाऊँ प्रदेश में ‘कुमाऊँनी’ तथा ‘गढ़वाल’ क्षेत्र में गढ़वाली बोली का प्रयोग होता है, जबकि जौनसार के आसपास के क्षेत्र में ‘जौनसारी’ बोली का प्रयोग होता है.
Related Questions - 1
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 2
जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?
A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल
Related Questions - 3
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
| (a) बाँगरु | 1. अलीगढ़ |
| (b) भोजपुरी | 2. मेरठ |
| (c) कुमाउँनी | 3. अल्मोड़ा |
| (d) खड़ी बोली | 4. छपरा |
| 5. रोहतक |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1
Related Questions - 4
विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।
A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित