Question :

उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है-


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) संस्कृत
D) जौनसारी

Answer : C

Description :


उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा के रुप में संस्कृत का प्रयोग किया जाता है। उत्तराखण्ड के कुमाऊँ प्रदेश में ‘कुमाऊँनी’ तथा ‘गढ़वाल’ क्षेत्र में गढ़वाली बोली का प्रयोग होता है, जबकि जौनसार के आसपास के क्षेत्र में ‘जौनसारी’ बोली का प्रयोग होता है.


Related Questions - 1


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer

Related Questions - 2


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 4


‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?


A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी

View Answer

Related Questions - 5


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer