Question :

‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला

Answer : A

Description :


‘उतारन’ को खड़ी बोली में ‘पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र’ कहते हैं।


Related Questions - 1


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 2


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

View Answer

Related Questions - 3


खड़ी बोली निकली है-


A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से

View Answer

Related Questions - 4


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 5


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer