Question :

‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला

Answer : A

Description :


‘उतारन’ को खड़ी बोली में ‘पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र’ कहते हैं।


Related Questions - 1


किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 2


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 3


"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?


A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer