Question :
A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला
Answer : A
‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला
Answer : A
Description :
‘उतारन’ को खड़ी बोली में ‘पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र’ कहते हैं।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?
A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा
Related Questions - 3
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 4
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर