Question :
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी
Answer : B
‘सूरसागर’ किस भाषा की कृति है?
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी
Answer : B
Description :
सूरसागर ब्रजभाषा की कृति है, यह कृष्णभक्त कवि सूरदास की प्रसिद्ध रचना है। डॉ. चटर्जी खड़ी बोली के साहित्यिक रुप को ‘साधु हिन्दी’ या ‘नागरी हिन्दी’ के नाम से अभिहित करते हैं। पंजाबी का वीर साहित्य बहुत समृद्ध है। इसके अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह की ‘चंडी दीवार’ शिरोमणि रचना है।
Related Questions - 1
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Related Questions - 2
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 3
निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-
(a) जगदीश गुप्त 1. बुंदेली
(b) बंशीधर शुक्ल 2. राजस्थानी
(c) ईसुरी 3. भोजपुरी
(d) सूर्यमल्ल 4. अवधी
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2
Related Questions - 4
‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-
A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी
Related Questions - 5
भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है
A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश