Question :
A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी
Answer : B
हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?
A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी
Answer : B
Description :
हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में लिखि जाती है, देवनागरी लिपि को लोक नागरी एवं हिन्दी लिपि भी कहा जाता है। यह लिपि बायीं ओर से दायीं ओर लिखि जाती है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है, जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ। खरोष्ठी लिपि दाएँ से बाएँ को लिखि जाती है। गुरुमुखी लिपि पंजाबी भाषा की लिपि है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Related Questions - 3
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सही विकल्प बताओ-
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-
A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।