Question :
A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी
Answer : B
हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?
A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी
Answer : B
Description :
हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में लिखि जाती है, देवनागरी लिपि को लोक नागरी एवं हिन्दी लिपि भी कहा जाता है। यह लिपि बायीं ओर से दायीं ओर लिखि जाती है। ब्राह्मी लिपि एक प्राचीन लिपि है, जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ। खरोष्ठी लिपि दाएँ से बाएँ को लिखि जाती है। गुरुमुखी लिपि पंजाबी भाषा की लिपि है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-
(a) अयेउ 1. अवधी
(b) अइल 2. ब्रज
(c) आवा 3. अपभ्रंश
(d) आयौ 4. पालि
5. भोजपुरी
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5
Related Questions - 2
साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।
A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली
Related Questions - 3
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Related Questions - 4
भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।