Question :

मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

Answer : D

Description :


मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर आदि क्षेत्र में ब्रजभाषा बोली जाती है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ क्षेत्र में खड़ी बोली, लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली क्षेत्र में अवधी बोली और हरियाणा, पंजाब क्षेत्र में बाँगरु बोली जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?


A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी

View Answer

Related Questions - 3


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 4


ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?


A) पैशाची
B) मागधी
C) अर्द्ध-मागधी
D) शौरसेनी

View Answer

Related Questions - 5


किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

View Answer