Question :

भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

Answer : C

Description :


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। भाषा मूलतः ध्वनि-संकेतों की एक व्यवस्था है, यह मानव मुख से निकली अभिव्यक्ति है, यह विचारों के आदान-प्रदान का सामाजिक साधन है और इसके शब्दों के अर्थ प्रायः रुढ़ होते हैं।


Related Questions - 1


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 2


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer

Related Questions - 4


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer