Question :

भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

Answer : C

Description :


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। भाषा मूलतः ध्वनि-संकेतों की एक व्यवस्था है, यह मानव मुख से निकली अभिव्यक्ति है, यह विचारों के आदान-प्रदान का सामाजिक साधन है और इसके शब्दों के अर्थ प्रायः रुढ़ होते हैं।


Related Questions - 1


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?


A) अवधी
B) बघेली
C) छ्त्तीसगढ़ी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 3


जयपुरी का स्थानीय नाम है -


A) दाशार्णी
B) बागड़ी
C) ढूँढाडी
D) कुर्माज्वल

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?


A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी

View Answer

Related Questions - 5


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer