Question :

भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

Answer : C

Description :


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। भाषा मूलतः ध्वनि-संकेतों की एक व्यवस्था है, यह मानव मुख से निकली अभिव्यक्ति है, यह विचारों के आदान-प्रदान का सामाजिक साधन है और इसके शब्दों के अर्थ प्रायः रुढ़ होते हैं।


Related Questions - 1


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 2


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?


A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 5


लिखित भाषा में विचारों को कैसे व्यक्त करते हैं?


A) संकेतों द्वारा
B) बोलकर
C) लिखकर
D) सुनकर

View Answer