Question :

भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

Answer : C

Description :


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। भाषा मूलतः ध्वनि-संकेतों की एक व्यवस्था है, यह मानव मुख से निकली अभिव्यक्ति है, यह विचारों के आदान-प्रदान का सामाजिक साधन है और इसके शब्दों के अर्थ प्रायः रुढ़ होते हैं।


Related Questions - 1


पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?


A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 2


'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 4


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer