भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।
Answer : C
Description :
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका किसी वस्तु या कार्य से संबंध होता है। भाषा मूलतः ध्वनि-संकेतों की एक व्यवस्था है, यह मानव मुख से निकली अभिव्यक्ति है, यह विचारों के आदान-प्रदान का सामाजिक साधन है और इसके शब्दों के अर्थ प्रायः रुढ़ होते हैं।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-
A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी
Related Questions - 2
भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?
A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है
Related Questions - 3
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 4
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) ब्रजभाषा - 1. छपरा
(b) भोजपुरी - 2. सुल्तानपुर
(c) मैथिली - 3. बरेली
(d) अवधी - 4. अलीगढ़
- 5. दरभंगा
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4
Related Questions - 5
‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा