Question :

हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

Answer : B

Description :


हिन्दी की आदि जननी संस्कृत है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भाषा का विकास संस्कृत, पालि, प्राकृत से होते हुए अपभ्रंश तक पहुँचती है फिर अवहट्ट से गुजरती हुई प्रचीन प्रारम्भिक हिन्दी का रुप ले लेती है। सामान्यतः, हिन्दी भाषा के इतिहास का आंरभ अपभ्रंश से माना जाता है।

 

हिन्दी भाषा का विकास क्रम

 संस्कृत → पालि → प्राकृत → अपभ्रंश → अवहट्ट → प्राचीन/प्रारम्भिक हिन्दी


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 2


'बघेली' किस प्रदेश की बोली है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


सिन्धी भाषा का सम्बन्ध किससे है?


A) पैशाची
B) ब्राचड़
C) मगही
D) शौरसैनी

View Answer

Related Questions - 4


‘बिहारी हिंदी’ की बोलियाँ हैं-


A) मारवाड़ी, मैथिली, भोजपुरी
B) मगही, मैथिली, भोजपुरी
C) मगही, मेवाती, भोजपुरी
D) बाँगरु, मैथिली, भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 5


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer