Question :
A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत
Answer : B
हिन्दी की आदि जननी क्या है?
A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत
Answer : B
Description :
हिन्दी की आदि जननी संस्कृत है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
भाषा का विकास संस्कृत, पालि, प्राकृत से होते हुए अपभ्रंश तक पहुँचती है फिर अवहट्ट से गुजरती हुई प्रचीन प्रारम्भिक हिन्दी का रुप ले लेती है। सामान्यतः, हिन्दी भाषा के इतिहास का आंरभ अपभ्रंश से माना जाता है।
हिन्दी भाषा का विकास क्रम
संस्कृत → पालि → प्राकृत → अपभ्रंश → अवहट्ट → प्राचीन/प्रारम्भिक हिन्दी
Related Questions - 1
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-
| (a) हड़ौती | 1. उत्तराखण्ड |
| (b) बघेली | 2. उत्तर प्रदेश |
| (c) गढ़वाली | 3. राजस्थान |
| (d) कन्नौजी | 4. मध्य प्रदेश |
| 5. हरियाणा |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3