Question :

हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

Answer : B

Description :


हिन्दी की आदि जननी संस्कृत है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भाषा का विकास संस्कृत, पालि, प्राकृत से होते हुए अपभ्रंश तक पहुँचती है फिर अवहट्ट से गुजरती हुई प्रचीन प्रारम्भिक हिन्दी का रुप ले लेती है। सामान्यतः, हिन्दी भाषा के इतिहास का आंरभ अपभ्रंश से माना जाता है।

 

हिन्दी भाषा का विकास क्रम

 संस्कृत → पालि → प्राकृत → अपभ्रंश → अवहट्ट → प्राचीन/प्रारम्भिक हिन्दी


Related Questions - 1


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 3


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 4


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?


A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग

View Answer