Question :

‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

Answer : D

Description :


‘कमरा’ को खड़ी बोली में रोयेंदार काले रंग का कीड़ा या कम्बल कहते हैं।

सालिगिराम - साला, अर्धाँगिनी का भ्राता।

सांक्कल – द्वार को बन्द रखने हेतु जंजीर अथवा चिटकनी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कामताप्रसाद गुरु  1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास
 (b) किशोरी दास वाजपेयी  2. हिंदी व्याकरण
 (c) उदय नारायण तिवारी  3. भाषा और समाज
 (d) रामविलास शर्मा  4. हिंदी शब्दानुशासन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 2


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 5


भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-


A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।

View Answer