बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Answer : B
Description :
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है और उसमें साहित्य की रचना होने पर वह उपभाषा बन जाती है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
ब्रजभाषा- श्री मद्भागवत के रचना काल में ब्रज शब्द क्षेत्रवासी हो गया था, इस जनपदीय बोली ने अपने उत्थान एवं विकास के साथ आदरार्थ भाषा नाम प्राप्त किया और ब्रजबोली नाम से नहीं अपितु ब्रजभाषा के नाम से विख्यात हुई।
लिपि- ध्वनियों को लिखने के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है, वही लिपि कहलाती है।
Related Questions - 1
अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?
A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत
Related Questions - 2
सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?
A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि
Related Questions - 4
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Related Questions - 5
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन