Question :

बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?


A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप

Answer : B

Description :


बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है और उसमें साहित्य की रचना होने पर वह उपभाषा बन जाती है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

ब्रजभाषा- श्री मद्भागवत के रचना काल में ब्रज शब्द क्षेत्रवासी हो गया था, इस जनपदीय बोली ने अपने उत्थान एवं विकास के साथ आदरार्थ भाषा नाम प्राप्त किया और ब्रजबोली नाम से नहीं अपितु ब्रजभाषा के नाम से विख्यात हुई।

लिपि- ध्वनियों को लिखने के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है, वही लिपि कहलाती है।


Related Questions - 1


कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है?


A) मराठी
B) पश्चिमी हिन्दी
C) पूर्वी हिन्दी
D) राजस्थानी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 4


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 5


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer