Question :

सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

Answer : C

Description :


उपर्युक्त प्रश्न के अनुसार सही सुमेलित रुप इस प्रकार होगा-

 

भाषा         अन्य नाम

ब्रजभाषा       अन्तर्वेदी

अवधी         बैसवाड़ी

हरियाणवी       बाँगरु

छत्तीसगढ़ी       खल्टाही


Related Questions - 1


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer

Related Questions - 3


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

View Answer

Related Questions - 4


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 5


ब्रजभाषा का क्षेत्र कौन नहीं है?


A) धौलपुर
B) सरगुजा
C) मथुरा
D) आगरा

View Answer