Question :

किस क्षेत्र की बोली को 'कशिका' कहा गया है?


A) भीलवाड़ा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) सूरत

Answer : C

Description :


'कशिका' एक भारतीय आर्यभाषा है, जो वाराणसी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में बोली जाती है। भारत में लगभग 50 लाख लोग कशिका भाषा बोलते हैं। अपनी शब्दावली के लिए यह मुख्यतः हिन्दी, उर्दू एवं भोजपुरी पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-


A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer

Related Questions - 3


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

View Answer

Related Questions - 4


कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?


A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी

View Answer

Related Questions - 5


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer