Question :

किस क्षेत्र की बोली को 'कशिका' कहा गया है?


A) भीलवाड़ा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) सूरत

Answer : C

Description :


'कशिका' एक भारतीय आर्यभाषा है, जो वाराणसी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में बोली जाती है। भारत में लगभग 50 लाख लोग कशिका भाषा बोलते हैं। अपनी शब्दावली के लिए यह मुख्यतः हिन्दी, उर्दू एवं भोजपुरी पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


सही विकल्प बताओं-

 

भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-


A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।

View Answer

Related Questions - 2


‘ब्रजभाषा’ का केन्द्रीय क्षेत्र है:


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) मथुरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 5


भारत मे आर्यभाषा का आरंभ कब हुआ?


A) 1600 ई. पूर्व के आसपास
B) 1500 ई. पूर्व के आसपास
C) 1400 ई. पूर्व के आसपास
D) 1300 ई. पूर्व के आसपास

View Answer