Question :

किस क्षेत्र की बोली को 'कशिका' कहा गया है?


A) भीलवाड़ा
B) दिल्ली
C) वाराणसी
D) सूरत

Answer : C

Description :


'कशिका' एक भारतीय आर्यभाषा है, जो वाराणसी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में बोली जाती है। भारत में लगभग 50 लाख लोग कशिका भाषा बोलते हैं। अपनी शब्दावली के लिए यह मुख्यतः हिन्दी, उर्दू एवं भोजपुरी पर निर्भर करती है।


Related Questions - 1


पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?


A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 3


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 4


‘होन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जहाँ
B) तहां
C) यहाँ
D) वहाँ

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है?


A) ब्राह्मी
B) देवनागरी
C) खरोष्ठी
D) गुरुमुखी

View Answer