Question :
A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत
Answer : A
'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-
A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत
Answer : A
Description :
अपभ्रंश भाषा के परवर्ती रुप को विद्वानों ने ‘अवहट्ठ’ की संज्ञा दी है। 'अवहट्ठ' अपभ्रंश का ही विकृत या ग्रामीण रुप है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग
Related Questions - 3
पारिभाषिक शब्द है-
A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कामताप्रसाद गुरु | 1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास |
(b) किशोरी दास वाजपेयी | 2. हिंदी व्याकरण |
(c) उदय नारायण तिवारी | 3. भाषा और समाज |
(d) रामविलास शर्मा | 4. हिंदी शब्दानुशासन |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3
Related Questions - 5
‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।