Question :

'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

Answer : A

Description :


अपभ्रंश भाषा के परवर्ती रुप को विद्वानों ने ‘अवहट्ठ’ की संज्ञा दी है। 'अवहट्ठ' अपभ्रंश का ही विकृत या ग्रामीण रुप है।


Related Questions - 1


देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


‘बिहारी हिंदी’ की बोलियाँ हैं-


A) मारवाड़ी, मैथिली, भोजपुरी
B) मगही, मैथिली, भोजपुरी
C) मगही, मेवाती, भोजपुरी
D) बाँगरु, मैथिली, भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 3


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer

Related Questions - 4


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 5


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer