Question :
A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी
Answer : C
‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?
A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी
Answer : C
Description :
ब्रजभाषा, खड़ी बोली(कौरवी), बुन्देली, हरियाणवी(बांगरु) एवं कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी की प्रमुख बोलियाँ हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पहाड़ी हिन्दी – कुमाऊँनी, गढ़वाली
पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी
राजस्थानी हिन्दी – मारवाड़ी, मालवी, मेवाती
Related Questions - 1
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
Related Questions - 4
भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है
A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
Related Questions - 5
मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी