Question :
A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी
Answer : C
‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?
A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी
Answer : C
Description :
ब्रजभाषा, खड़ी बोली(कौरवी), बुन्देली, हरियाणवी(बांगरु) एवं कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी की प्रमुख बोलियाँ हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पहाड़ी हिन्दी – कुमाऊँनी, गढ़वाली
पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी
राजस्थानी हिन्दी – मारवाड़ी, मालवी, मेवाती
Related Questions - 1
सही विकल्प बताओं-
भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-
A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।
Related Questions - 2
मातृभाषा कहलाती है-
A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।
Related Questions - 3
‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन
Related Questions - 4
प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना
Related Questions - 5
खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-
A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज