Question :

उकार बहुला बोली मानी जाती है-


A) अवधी
B) भोजपुरी
C) बघेली
D) छत्तीसगढी

Answer : D

Description :


उकार बहुला छत्तीसगढ़ी बोली मानी जाती है। अवधी की प्रथम रचना मुल्ला दाऊद 'चांदायन' मानी जाती है। सूफी कवियों में मलिक मोहम्मद जायसी तथा राम भक्त कवियों में गोस्वामी तुलसीदास, बाबा रामचरणदास, रघुनाथ आदि ने अवधी में अपनी रचनाएँ लिखी। बैजू, शम्भू आदि कवियों ने बघेली बोली में साहित्य का सृजन किया। कवि ठाकुर का विदेशिया नृत्य नाटक भोजपुरी बहुत लोकप्रिय है। 'कवि ठाकुर' को भोजपुरी बोली का सेक्सपियर भी माना जाता है।


Related Questions - 1


जयपुरी का स्थानीय नाम है -


A) दाशार्णी
B) बागड़ी
C) ढूँढाडी
D) कुर्माज्वल

View Answer

Related Questions - 2


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प बताओं-

 

भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-


A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी बोली बिहारी की नहीं है?


A) भोजपुरी
B) मगही
C) जयपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 5


मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?


A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा

View Answer