Question :

‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

Answer : D

Description :


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक डॉ.उदयनारायण तिवारी हैं।

 

रामचन्द्र शुल्क – हिन्दी साहित्य का इतिहास (सन् 1929 ई.)

डॉ. नगेन्द्र - हिन्दी साहित्य का इतिहास (सम्पादित सन् 1973 ई.) हिन्दी वाड्र्मय (20वीं शताब्दी), रीतिकाव्य की भूमिका।

हजारी प्रसाद द्विवेदी - हिन्दी साहित्य की भूमिका, हिन्दी साहित्य आदिकाल।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer

Related Questions - 5


ब्रजभाषा का क्षेत्र कौन नहीं है?


A) धौलपुर
B) सरगुजा
C) मथुरा
D) आगरा

View Answer