Question :

‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

Answer : D

Description :


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक डॉ.उदयनारायण तिवारी हैं।

 

रामचन्द्र शुल्क – हिन्दी साहित्य का इतिहास (सन् 1929 ई.)

डॉ. नगेन्द्र - हिन्दी साहित्य का इतिहास (सम्पादित सन् 1973 ई.) हिन्दी वाड्र्मय (20वीं शताब्दी), रीतिकाव्य की भूमिका।

हजारी प्रसाद द्विवेदी - हिन्दी साहित्य की भूमिका, हिन्दी साहित्य आदिकाल।


Related Questions - 1


'बघेली' किस प्रदेश की बोली है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 4


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 5


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer