Question :

‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-


A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी

Answer : D

Description :


‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक डॉ.उदयनारायण तिवारी हैं।

 

रामचन्द्र शुल्क – हिन्दी साहित्य का इतिहास (सन् 1929 ई.)

डॉ. नगेन्द्र - हिन्दी साहित्य का इतिहास (सम्पादित सन् 1973 ई.) हिन्दी वाड्र्मय (20वीं शताब्दी), रीतिकाव्य की भूमिका।

हजारी प्रसाद द्विवेदी - हिन्दी साहित्य की भूमिका, हिन्दी साहित्य आदिकाल।


Related Questions - 1


निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

View Answer

Related Questions - 2


‘बनाफरी’ किसकी उपबोली हैं?


A) बुन्देली
B) छत्तीसगढ़ी
C) बघेली
D) कन्नौजी

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 4


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 5


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

View Answer