Question :

ब्रजभाषा का क्षेत्र कौन नहीं है?


A) धौलपुर
B) सरगुजा
C) मथुरा
D) आगरा

Answer : B

Description :


सरगुजा ब्रजभाषा का क्षेत्र नहीं है बल्कि यह छत्तीसगढ़ी बोली का क्षेत्र हैं, ब्रजभाषा क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा, मधुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हाथरस, बदायूँ, बरेली, धौलपुर जिले आते है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 3


बोली किसकी इकाई है?


A) भाषा की छोटी इकाई
B) अंचल की छोटी इकाई
C) राज्य की छोटी इकाई
D) देश की छोटी इकाई

View Answer

Related Questions - 4


'मागधी' निम्न में से किस भाषा को कहा जाता है?


A) प्राकृत
B) हिन्दी
C) संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 5


सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

View Answer