Question :

सही विकल्प बताओ-

 

भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-


A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।

Answer : C

Description :


भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है, अर्थात् मनुष्य अपनी वागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है। भाषा एक पद्धति है यानी एक सुसम्बद्ध और सुव्यवस्थित योजना या संघटन है, जिसमें कर्ता, कर्म, क्रिया आदि व्यवस्थित रुप में रहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-

 

(a) करो        1. अपभ्रंश

(b) करहु       2. भोजपुरी

(c) करौ        3. अवधी

(d) करा        4. बाँगरु

                   5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3

View Answer

Related Questions - 2


लिखित भाषा में विचारों को कैसे व्यक्त करते हैं?


A) संकेतों द्वारा
B) बोलकर
C) लिखकर
D) सुनकर

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी हिन्दी की बोली है-


A) खड़ीबोली
B) मेवाती
C) कन्नौजी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 4


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer