सही विकल्प बताओ-
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-
A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
Answer : C
Description :
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है, अर्थात् मनुष्य अपनी वागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है। भाषा एक पद्धति है यानी एक सुसम्बद्ध और सुव्यवस्थित योजना या संघटन है, जिसमें कर्ता, कर्म, क्रिया आदि व्यवस्थित रुप में रहते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-
सूची-I सूची-II
(a) दक्खिनी 1. दामोदर पंडित
(b) कोसली 2. कुतुबशाह
(c) ब्रजबुलि 3. सरहपाद
(d) संधाभाषा 4. शंकर देव अवतरं
5. कुतुबन
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1
Related Questions - 2
काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।
Related Questions - 3
देवनागरी लिपि सा सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
A) पाणिनि कृत अष्टाध्यायी में
B) अपभ्रंश साहित्य में
C) अमीर खुसरो की पुस्तकों में
D) जयभट्ट के शिलालेख में
Related Questions - 4
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग
Related Questions - 5
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.