‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Answer : A
Description :
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।
1905 ई.- ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।
Related Questions - 1
वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का
Related Questions - 2
'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-
A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत
Related Questions - 3
हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।
A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन
Related Questions - 4
Related Questions - 5
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
| (a) बाँगरु | 1. अलीगढ़ |
| (b) भोजपुरी | 2. मेरठ |
| (c) कुमाउँनी | 3. अल्मोड़ा |
| (d) खड़ी बोली | 4. छपरा |
| 5. रोहतक |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1