Question :

‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

Answer : A

Description :


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- 

1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।

1905 ई.-  ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।


Related Questions - 1


पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 2


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer

Related Questions - 3


ब्रजभाषा का विकास किस अपभ्रंश से हुआ?


A) पैशाची
B) मागधी
C) अर्द्ध-मागधी
D) शौरसेनी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-

 

(a) करो        1. अपभ्रंश

(b) करहु       2. भोजपुरी

(c) करौ        3. अवधी

(d) करा        4. बाँगरु

                   5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3

View Answer