Question :

‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

Answer : A

Description :


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- 

1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।

1905 ई.-  ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।


Related Questions - 1


'बघेली' किस प्रदेश की बोली है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 3


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer