Question :

‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

Answer : A

Description :


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- 

1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।

1905 ई.-  ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।


Related Questions - 1


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी हिन्दी की बोली है-


A) खड़ीबोली
B) मेवाती
C) कन्नौजी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी व्याकरण और वर्तनी में शुद्ध भाषा कहलाती है?


A) साहित्यिक भाषा
B) प्रांजल भाषा
C) व्याकरणिक भाषा
D) मानक भाषा

View Answer