‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Answer : A
Description :
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।
1905 ई.- ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।
Related Questions - 1
लिखित भाषा में विचारों को कैसे व्यक्त करते हैं?
A) संकेतों द्वारा
B) बोलकर
C) लिखकर
D) सुनकर
Related Questions - 2
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग
Related Questions - 3
कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?
A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?
A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?
A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली