Question :

‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

Answer : A

Description :


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं- 

1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।

1905 ई.-  ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।


Related Questions - 1


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 2


भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?


A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-

 

(a) जगदीश गुप्त     1. बुंदेली

(b) बंशीधर शुक्ल    2. राजस्थानी

(c) ईसुरी             3. भोजपुरी

(d) सूर्यमल्ल         4. अवधी

                        5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 5


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer