‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Answer : A
Description :
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।
1905 ई.- ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।
Related Questions - 1
राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर
Related Questions - 2
'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-
A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत
Related Questions - 3
‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?
A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी
Related Questions - 4
मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-
A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक
Related Questions - 5
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो