‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.
Answer : A
Description :
‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना 16 जुलाई 1893 ई. में, बाबू राधाकृष्ण दास की अध्यक्षता में हुई। डॉ.श्याम सुन्दरदास, नागरी प्रचारिणी सभा काशी के तीन संस्थापकों (श्याम सुन्दर दास, राम नारायण मिश्र, राधाकृष्ण दास) में अन्यतम थे।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1990 ई. प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किया गया (संपादकः श्याम सुंदरदास व 4 अन्य) ‘सरस्वती’ पत्रिका में किशोरी लाल गोस्वामी की कहानी ‘इंदुमती’ का प्रकाशन (‘इंदुमती’ हिन्दी की पहली कहानी मानी जाती) है।
1905 ई.- ‘चंद्रकांता संतति’ उपन्यास (बाबू देवकीनंदन खत्री) का प्रकाशन।
Related Questions - 1
निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-
| (a) कवितावली | 1. पिंगल |
| (b) पृथ्वीराज रासो | 2. ब्रज |
| (c) बरवैनायिका भेद | 3. खड़ी बोली |
| (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ | 4. अवधी |
| 5. भोजपुरी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?
A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली
Related Questions - 3
‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।