Question :

हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

Answer : C

Description :


हिन्दी भाषा में कुल 18 बोलियाँ हैं, जो 5 उपभाषाओं के अन्तर्गत आती है।

 

1. पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली, ब्रजभाषा, बाँगरु, बुन्देली, कन्नौजी।

2. पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।

3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाती, जयपुरी, मालवी।

4. पहाड़ी – गढ़वाली, कुमाऊँनी, हिमाचली।

5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

आठवीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भारतीय भाषाओं को स्थान दिया गया है।


Related Questions - 1


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer

Related Questions - 2


'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मराठी और नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?


A) देवनागरी
B) शारदा
C) कृटिल
D) गुरुमुखी

View Answer

Related Questions - 4


‘इरखा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) देखी
B) देखना
C) ये देखो
D) ईर्ष्या

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer