हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?
A) 15
B) 25
C) 18
D) 22
Answer : C
Description :
हिन्दी भाषा में कुल 18 बोलियाँ हैं, जो 5 उपभाषाओं के अन्तर्गत आती है।
1. पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली, ब्रजभाषा, बाँगरु, बुन्देली, कन्नौजी।
2. पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।
3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाती, जयपुरी, मालवी।
4. पहाड़ी – गढ़वाली, कुमाऊँनी, हिमाचली।
5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही।
अन्य विकल्प सम्बन्धित है-
आठवीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भारतीय भाषाओं को स्थान दिया गया है।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़
Related Questions - 2
भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र की बोली का नाम है-
A) निमादी
B) निमाडी
C) निमार्ण
D) निमाड़ी
Related Questions - 4
भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -
(a) धातु सिद्धांत | 1. स्वील |
(b) यो हे हो सिद्धांत | 2. रेवेज |
(c) इंगित सिद्धांत | 3. राये |
(d) सम्पर्क सिद्धांत | 4. न्वायर |
5. हेज |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3
Related Questions - 5
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120