Question :

हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

Answer : C

Description :


हिन्दी भाषा में कुल 18 बोलियाँ हैं, जो 5 उपभाषाओं के अन्तर्गत आती है।

 

1. पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली, ब्रजभाषा, बाँगरु, बुन्देली, कन्नौजी।

2. पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।

3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाती, जयपुरी, मालवी।

4. पहाड़ी – गढ़वाली, कुमाऊँनी, हिमाचली।

5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

आठवीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भारतीय भाषाओं को स्थान दिया गया है।


Related Questions - 1


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

View Answer

Related Questions - 2


आधुनिक भारतीय आर्यभाषा का काल कब से कब तक का है?


A) 1 ई. से 500 ई. तक
B) 500 ई. से 1000 ई. तक
C) 1000 ई. से अब तक
D) 1500 ई. पूर्व से 800 ई. पूर्व तक

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 5


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer