Question :

हिन्दी भाषा मे कितनी बोलियाँ हैं?


A) 15
B) 25
C) 18
D) 22

Answer : C

Description :


हिन्दी भाषा में कुल 18 बोलियाँ हैं, जो 5 उपभाषाओं के अन्तर्गत आती है।

 

1. पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली, ब्रजभाषा, बाँगरु, बुन्देली, कन्नौजी।

2. पूर्वी हिन्दी – अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी।

3. राजस्थानी – मारवाड़ी, मेवाती, जयपुरी, मालवी।

4. पहाड़ी – गढ़वाली, कुमाऊँनी, हिमाचली।

5. बिहारी – भोजपुरी, मैथिली, मगही।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित है-

आठवीं अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त 22 प्रादेशिक भारतीय भाषाओं को स्थान दिया गया है।


Related Questions - 1


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी हिन्दी की बोली है-


A) खड़ीबोली
B) मेवाती
C) कन्नौजी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 3


‘ब्राह्मी’ से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?


A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) कैथी
D) खरोष्ठी

View Answer

Related Questions - 4


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 5


जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?


A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा

View Answer