राष्ट्रभाषा किसका प्रतिनिधित्व करती है?
A) राष्ट्रभाषा केवल राज्य का प्रतिनिधित्व करती है।
B) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण मानव का प्रतिनिधित्व करती है।
C) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है।
D) राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
Answer : C
Description :
राष्ट्रभाषा सम्पूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है। राष्ट्रभाषा का शाब्दिक अर्थ है, समस्त राष्ट्र में प्रयुक्त होने वाली भाषा अर्थात् जो भाषा जन-जन में विचार विनिमय के लिए प्रयुक्त की जाती है, राष्ट्रभाषा कहलाती है। इसकी अन्य विशेषताएँ इस प्रकार है।
(i) राष्ट्रभाषा शब्द कोई संवैधानिक भाषा नहीं है, बल्कि यह प्रयोगात्मक व्यावहारिक व जन मान्यता प्राप्त शब्द है।
(ii) राष्ट्रभाषा राष्ट्रीय एकता एवं अंतर्राष्ट्रीय संवाद संपर्क की आवश्यकता की उपज होती है।
Related Questions - 1
प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Related Questions - 4
भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120
Related Questions - 5
भारत में भाषाओं का साहित्यिक विकास क्रम माना जाता है
A) पालि, संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश
B) संस्कृत, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश
C) संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
D) संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश