निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?
A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज
Answer : A
Description :
मेवाती उत्तर प्रदेश की बोली नहीं है, यह उत्तरी राजस्थान में बोली जाती है, जबकि शेष विकल्प की बोली कन्नौजी, भोजपुरी, ब्रज उत्तर प्रदेश की बोली है- ब्रजभाषा, कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी उपभाषा की बोली और भोजपुरी, मगही, मैथिली बिहारी उपभाषा की बोली है।
Related Questions - 1
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा
Related Questions - 2
‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय
Related Questions - 3
निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कामताप्रसाद गुरु | 1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास |
(b) किशोरी दास वाजपेयी | 2. हिंदी व्याकरण |
(c) उदय नारायण तिवारी | 3. भाषा और समाज |
(d) रामविलास शर्मा | 4. हिंदी शब्दानुशासन |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3
Related Questions - 4
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2