Question :

निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

Answer : A

Description :


मेवाती उत्तर प्रदेश की बोली नहीं है, यह उत्तरी राजस्थान में बोली जाती है, जबकि शेष विकल्प की बोली कन्नौजी, भोजपुरी, ब्रज उत्तर प्रदेश की बोली है- ब्रजभाषा, कन्नौजी पश्चिमी हिन्दी उपभाषा की बोली और भोजपुरी, मगही, मैथिली बिहारी उपभाषा की बोली है।


Related Questions - 1


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 2


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer