Question :

‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

Answer : C

Description :


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के भाष् धातु से हुई है, जिसका अर्थ-बोलना या कहना। अर्थात् भाषा वह है जिसे बोला जाये।


Related Questions - 1


भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer

Related Questions - 3


कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?


A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer