Question :

‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

Answer : C

Description :


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के भाष् धातु से हुई है, जिसका अर्थ-बोलना या कहना। अर्थात् भाषा वह है जिसे बोला जाये।


Related Questions - 1


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


‘सूरसागर’ किस भाषा की कृति है?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी

View Answer

Related Questions - 3


सही युग्म चुनिए-


A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली

View Answer

Related Questions - 4


‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा

View Answer

Related Questions - 5


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

View Answer