Question :
A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष
Answer : C
‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?
A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष
Answer : C
Description :
‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के भाष् धातु से हुई है, जिसका अर्थ-बोलना या कहना। अर्थात् भाषा वह है जिसे बोला जाये।
Related Questions - 1
राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-
A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।
Related Questions - 2
रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?
A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश
Related Questions - 3
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़