Question :
                              
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़
                                                              
Answer : D
                            
                        दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़
Answer : D
Description :
‘कन्नड़’ द्रविड़ परिवार की भाषा है इसमें मुख्यतः तमिल, तेलुगु, मलयालम और तुलू भाषा आती है, जबकि बांग्ला, उड़िया और असमिया मागधी अपभ्रंश की उपभाषाएँ हैं।
Related Questions - 1
सही युग्म चुनिए-
A) पश्चिमी हिन्दी – खड़ी बोली (कौरवी)
B) बिहारी हिन्दी - मारवाड़ी
C) पूर्वी हिन्दी - गढ़वाली
D) पहाड़ी हिन्दी - बघेली
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Related Questions - 3
भाषा के क्षेत्रीय रुप को क्या कहा जाता है?
A) राज्यभाषा
B) साहित्य
C) राष्ट्रभाषा
D) बोली
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।