Question :
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Answer : B
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Answer : B
Description :
प्रत्येक भाषा का प्रमुख लक्षण यह है कि भाषा सदैव जटिलता से सरलता एवं स्थूलता से सूक्ष्मता की ओर प्रवाहित होती है। भाषा भावों तथा विचारों की वाहिका होती है।
Related Questions - 1
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) बाँगरु | 1. अलीगढ़ |
(b) भोजपुरी | 2. मेरठ |
(c) कुमाउँनी | 3. अल्मोड़ा |
(d) खड़ी बोली | 4. छपरा |
5. रोहतक |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1
Related Questions - 2
‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-
A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से
Related Questions - 3
निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-
(a) अयेउ 1. अवधी
(b) अइल 2. ब्रज
(c) आवा 3. अपभ्रंश
(d) आयौ 4. पालि
5. भोजपुरी
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5
Related Questions - 4
पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?
A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली