'राँघड़ी' बोली कहाँ बोली जाती है?
A) मध्यप्रदेश
B) हरियाणा
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश
Answer : B
Description :
'राँघड़ी' बोली हरियाणा में बोली जाती है, इसके अतिरिक्त कौरवी, खड़ीबोली, बाँगरु और हरियाणवी इत्यादि बोलियाँ हरियाणा में बोली जाती हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
मध्य प्रदेश – पूर्वी हिन्दी, अवधी, बघेली व छत्तीसगढ़ी।
केरल – मलयालम, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़
उत्तर प्रदेश – हिन्दी, भोजपुरी, अवधी, बुन्देली, बघेली।
Related Questions - 1
रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?
A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश
Related Questions - 2
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-
A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2