Question :

‘बिहारी सतसई’ किस भाषा का काव्य ग्रन्थ है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) अवधी
D) भोजपुरी

Answer : A

Description :


बिहारी सतसई ब्रजभाषा में लिखा काव्य है। इसे कवि बिहारी ने लिखा है, जो रीतिकाल के एकमात्र रीतिसिद्ध कवि हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

खड़ी बोली – साकेत, कामायनी, प्रियप्रवास, वैदेही वनवास।

अवधी – रामचरितमानस, पद्मावत, मृगावती, मधुमालती, हंसावली आदि।


Related Questions - 1


रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 2


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी हिन्दी की बोली है-


A) खड़ीबोली
B) मेवाती
C) कन्नौजी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 4


‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा

View Answer

Related Questions - 5


‘ब्रज’ हिन्दी किस उपभाषा के अंतर्गत है?


A) पहाड़ी हिन्दी
B) पूर्वी हिन्दी
C) पश्चिमी हिन्दी
D) राजस्थानी हिन्दी

View Answer