Question :

‘अउचट’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आवश्यक
B) आवश्यकता से कम
C) आवश्यकता से बहुत कम
D) आवश्यकता से ज्यादा

Answer : D

Description :


‘अउचट’ बोली को खड़ी बोली में आवश्यकता से ज्यादा कहते हैं। खड़ीबोली की प्रधान प्रवृत्ति है- शब्दों का आकारान्त होना, जैसे- आणा, खोट्टा, लोट्टा आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 14 अक्टूबर
B) 14 सितम्बर
C) 11 जून
D) 15 सितम्बर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 5


‘मतपत्र’ परिभाषिक शब्द किस क्षेत्र में बोला जाता है?


A) प्रशासन
B) विज्ञान
C) शिक्षा
D) वाणिज्य

View Answer