Question :

'बघेली' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है?


A) सिलिगुड़ी
B) राँची
C) जोधपुर
D) जबलपुर

Answer : D

Description :


'बघेली' बोली जबलपुर (म.प्र.) में बोली जाती है। बघेली में संज्ञा तथा विशेषण के रुप तीन तरह से चलते हैं, जैसे- लरिका, लरिकवा, लरिकौना। छोटा, छोटवा, छोटकौना।

 

भोजपुरी बोली – राँची, चम्पारण, गाजीपुर, आजमगढ़।

मारवाड़ी बोली – जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर।


Related Questions - 1


अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए क्या प्रयुक्त किया?


A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 2


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 3


भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?


A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer

Related Questions - 5


पुरानी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के मिश्रण से उत्पन्न नई जबान कौन-सी है?


A) साहित्यिक भाषा
B) हिंदुस्तानी भाषा
C) पश्चिमी भाषा
D) मानक भाषा

View Answer