Question :
A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली
Answer : C
रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?
A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली
Answer : C
Description :
ब्रजभाषा रीतिकालीन कवियों की काव्यभाषा थी।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अवधी भक्तिकाल के रामकाव्य की भाषा थी एवं खड़ीबोली आधुनिक काल की भाषा है।
Related Questions - 1
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
Related Questions - 2
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Related Questions - 3
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?
A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली