Question :

रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

Answer : C

Description :


ब्रजभाषा रीतिकालीन कवियों की काव्यभाषा थी।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अवधी भक्तिकाल के रामकाव्य की भाषा थी एवं खड़ीबोली आधुनिक काल की भाषा है।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सी बोली उ.प्र. की नहीं है?


A) मेवाती
B) कन्नौजी
C) भोजपुरी
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 2


'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?


A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिये-

 

भाषा                 रचना

(a) अवहट्ट        1. भँवरगीत

(b) ब्रजभाषा      2. प्रियप्रवास

(c) अवधी         3. कीर्तिलता

(d) खड़ी बोली    4. प्रबंध चिन्तामणि

                      5. मधुमालती

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2

View Answer

Related Questions - 4


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 5


_________ में, स्थानीय भेदों के आधार पर कई बोलियाँ प्रचलित रहती हैं।


A) बोली
B) विभाषा
C) राष्ट्राभाषा
D) राजभाषा

View Answer