Question :

रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

Answer : C

Description :


ब्रजभाषा रीतिकालीन कवियों की काव्यभाषा थी।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अवधी भक्तिकाल के रामकाव्य की भाषा थी एवं खड़ीबोली आधुनिक काल की भाषा है।


Related Questions - 1


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer

Related Questions - 2


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?


A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर

View Answer

Related Questions - 5


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer