Question :

'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?


A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी

Answer : B

Description :


'खड़ीबोली' का पहला प्रयोग लल्लू लाल के द्वारा किया गया। लल्लू लाल ने आगरा में एक प्रेस खोला जिसका नाम 'संस्कृत प्रेस' था। लल्लू लाल द्वारा रचित ग्रंथ हैं- प्रेम सागर, माधव विलास, लाल चन्द्रिका आदि।


Related Questions - 1


जयपुरी का स्थानीय नाम है -


A) दाशार्णी
B) बागड़ी
C) ढूँढाडी
D) कुर्माज्वल

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?


A) हिन्दी
B) नेपाली
C) राजस्थानी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 3


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer

Related Questions - 4


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer