Question :
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत
Answer : B
सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?
A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत
Answer : B
Description :
सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा, ब्रजभाषा में संकलित है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
खड़ी बोली- लल्लू लाल जी, सदल मिश्र, इंशाअल्ला खाँ तथा मुंशी सदासुखलाल खड़ी बोली गद्य के प्रतिष्ठापक कहे जाते हैं। आदिकवि वाल्मीकि की रचना रामायण संस्कृत में है।
Related Questions - 1
‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-
A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से
Related Questions - 2
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) ब्रजभाषा - 1. छपरा
(b) भोजपुरी - 2. सुल्तानपुर
(c) मैथिली - 3. बरेली
(d) अवधी - 4. अलीगढ़
- 5. दरभंगा
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4
Related Questions - 3
‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?
A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?
A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल