'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद
Answer : C
Description :
कन्नौजी बोली मुख्य रुप से फर्रुखाबाद में बोली जाती है। कन्नौजी की प्रधान प्रवृत्ति है, शब्दों का ओकारान्त होना, जैसे- बड़ो, छोटो, आओ, गओ आदि। ये शब्द ब्रजभाषा में औकारान्त तथा खड़ीबोली में आकारान्त हैं। कन्नौजी में इया, वा प्रत्यय का योग क्रमशः स्त्रीलिंग और पुंल्लिंग में होता है।
जैसे-
जीभ > जिभिया दांत > दतियां
छोकरी > छोकोरिया बच्चा > बचवा
Related Questions - 1
Related Questions - 2
प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना
Related Questions - 3
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-
A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने