'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद
Answer : C
Description :
कन्नौजी बोली मुख्य रुप से फर्रुखाबाद में बोली जाती है। कन्नौजी की प्रधान प्रवृत्ति है, शब्दों का ओकारान्त होना, जैसे- बड़ो, छोटो, आओ, गओ आदि। ये शब्द ब्रजभाषा में औकारान्त तथा खड़ीबोली में आकारान्त हैं। कन्नौजी में इया, वा प्रत्यय का योग क्रमशः स्त्रीलिंग और पुंल्लिंग में होता है।
जैसे-
जीभ > जिभिया दांत > दतियां
छोकरी > छोकोरिया बच्चा > बचवा
Related Questions - 1
प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?
A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 3
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Related Questions - 4
"बाँगरु" भाषा ज्यादातर कौन-से राज्य में बोली जाती है?
A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) बिहार