Question :

'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद

Answer : C

Description :


कन्नौजी बोली मुख्य रुप से फर्रुखाबाद में बोली जाती है। कन्नौजी की प्रधान प्रवृत्ति है, शब्दों का ओकारान्त होना, जैसे- बड़ो, छोटो, आओ, गओ आदि। ये शब्द ब्रजभाषा में औकारान्त तथा खड़ीबोली में आकारान्त हैं। कन्नौजी में इया, वा प्रत्यय का योग क्रमशः स्त्रीलिंग और पुंल्लिंग में होता है।

 

जैसे-

जीभ > जिभिया  दांत > दतियां

छोकरी > छोकोरिया  बच्चा > बचवा


Related Questions - 1


राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-


A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?


A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी भाषा का समय है?


A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक

View Answer

Related Questions - 5


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer