Question :
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद
Answer : C
'कन्नौजी बोली' मुख्य रुप से निम्न में से कौन-से जिले में बोली जाती है?
A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) फर्रुखाबाद
D) मुरादाबाद
Answer : C
Description :
कन्नौजी बोली मुख्य रुप से फर्रुखाबाद में बोली जाती है। कन्नौजी की प्रधान प्रवृत्ति है, शब्दों का ओकारान्त होना, जैसे- बड़ो, छोटो, आओ, गओ आदि। ये शब्द ब्रजभाषा में औकारान्त तथा खड़ीबोली में आकारान्त हैं। कन्नौजी में इया, वा प्रत्यय का योग क्रमशः स्त्रीलिंग और पुंल्लिंग में होता है।
जैसे-
जीभ > जिभिया दांत > दतियां
छोकरी > छोकोरिया बच्चा > बचवा
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-
A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से
Related Questions - 3
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Related Questions - 4
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।
Related Questions - 5
खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-
A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज