Question :

'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

Answer : B

Description :


राजस्थानी उपभाषा के अंतर्गत मेवाती, मारवाडी, जयपुरी एवं मालवी बोलियाँ आती हैं। बिहारी हिन्दी के अंतर्गत भोजपुरी, मैथिली एवं मागधी बोली जाती हैं। पूर्वी हिन्दी के अंतर्गत अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी आती हैं। पहाड़ी हिन्दी के अंतर्गत कुमाऊँनी, गढ़वाली आती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 2


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer

Related Questions - 3


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) खड़ी बोली  1. बिलासपुर
 (B) ब्रजभाषा  2. सुल्तानपुर
 (C) बाँगरु  3. आगरा
 (D) अवधी  4. बिजनौर
   5. करनाल

     

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5

View Answer