Question :

'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

Answer : B

Description :


राजस्थानी उपभाषा के अंतर्गत मेवाती, मारवाडी, जयपुरी एवं मालवी बोलियाँ आती हैं। बिहारी हिन्दी के अंतर्गत भोजपुरी, मैथिली एवं मागधी बोली जाती हैं। पूर्वी हिन्दी के अंतर्गत अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी आती हैं। पहाड़ी हिन्दी के अंतर्गत कुमाऊँनी, गढ़वाली आती हैं।


Related Questions - 1


मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?


A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 3


‘केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई है?


A) सन् 1973
B) सन् 1981
C) सन् 1952
D) सन् 1960

View Answer

Related Questions - 4


विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?


A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश

View Answer