Question :

अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?


A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत

Answer : D

Description :


अशोक के शिलालेख ब्राही लिपि तथा प्राकृत भाषा में उत्कीर्ण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

संस्कृत भाषा- भारत की एक शास्त्रीय भाषा है, यह दुनिया की सबसे पुरानी उल्लिखित भाषाओं में से एक है।

पालि भाषा- बौद्ध त्रिपिटक की भाषा के रुप में भी जाना जाता है. पालि ब्राह्मी परिवार की लिपियों में लिखी जाती थी।


Related Questions - 1


'मेवाती' किस उपभाषा वर्ग की बोली है?


A) पूर्वी हिन्दी
B) राजस्थानी हिन्दी
C) बिहारी हिन्दी
D) पहाड़ी हिन्दी

View Answer

Related Questions - 2


विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।


A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित

View Answer

Related Questions - 3


भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-


A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer