Question :

अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?


A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत

Answer : D

Description :


अशोक के शिलालेख ब्राही लिपि तथा प्राकृत भाषा में उत्कीर्ण है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

संस्कृत भाषा- भारत की एक शास्त्रीय भाषा है, यह दुनिया की सबसे पुरानी उल्लिखित भाषाओं में से एक है।

पालि भाषा- बौद्ध त्रिपिटक की भाषा के रुप में भी जाना जाता है. पालि ब्राह्मी परिवार की लिपियों में लिखी जाती थी।


Related Questions - 1


पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?


A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली

View Answer

Related Questions - 2


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

View Answer

Related Questions - 3


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

View Answer

Related Questions - 4


‘अंगिका’ किस राज्य की बोली है?


A) बंगाल
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी उपभाषाओं को _____________ वर्गों में विभाजित किया गया है।


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

View Answer