Question :
A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत
Answer : D
अशोक के शिलालेख ब्राह्मी लिपि तथा किस भाषा में उत्कीर्ण है?
A) संस्कृत
B) पालि
C) हिन्दी
D) प्राकृत
Answer : D
Description :
अशोक के शिलालेख ब्राही लिपि तथा प्राकृत भाषा में उत्कीर्ण है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संस्कृत भाषा- भारत की एक शास्त्रीय भाषा है, यह दुनिया की सबसे पुरानी उल्लिखित भाषाओं में से एक है।
पालि भाषा- बौद्ध त्रिपिटक की भाषा के रुप में भी जाना जाता है. पालि ब्राह्मी परिवार की लिपियों में लिखी जाती थी।
Related Questions - 1
सही विकल्प बताओ-
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-
A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त चिन्हों के व्यवस्थित रुप को क्या कहते हैं?
A) व्याकरण
B) बोली
C) भाषा
D) लिपि
Related Questions - 4
किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?
A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे
Related Questions - 5
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे