Question :
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
Description :
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई शब्द है। भाषा मूलतः दो प्रकार की होती है- मौखिक एवं लिखित।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1. मौखिक भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘ध्वनि’ है।
2. लिखित भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘वर्ण’ है।
ध्यातव्य है कि ध्वनि का ही लिखित रुप ‘वर्ण’ होता है। वर्ण का खण्ड नहीं किया जा सकता।
Related Questions - 1
हिन्दी भाषा का समय है?
A) 500 ई. – 1000 ई. तक
B) 500 ई. पू. – 1000 ई. तक
C) 1000 ई. – आज तक
D) 1000 ई. पू. – आज तक
Related Questions - 2
आधुनिक भारतीय आर्यभाषा का काल कब से कब तक का है?
A) 1 ई. से 500 ई. तक
B) 500 ई. से 1000 ई. तक
C) 1000 ई. से अब तक
D) 1500 ई. पूर्व से 800 ई. पूर्व तक
Related Questions - 3
इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-
(a) ब्रजभाषा - 1. छपरा
(b) भोजपुरी - 2. सुल्तानपुर
(c) मैथिली - 3. बरेली
(d) अवधी - 4. अलीगढ़
- 5. दरभंगा
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4
Related Questions - 4
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा