Question :
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
Description :
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई शब्द है। भाषा मूलतः दो प्रकार की होती है- मौखिक एवं लिखित।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1. मौखिक भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘ध्वनि’ है।
2. लिखित भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘वर्ण’ है।
ध्यातव्य है कि ध्वनि का ही लिखित रुप ‘वर्ण’ होता है। वर्ण का खण्ड नहीं किया जा सकता।
Related Questions - 1
संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?
A) संघ की राजभाषा
B) उच्चतम न्यायालय की भाषा
C) पत्राचार की भाषा
D) हिन्दी भाषा के विकास से सम्बन्धित निर्देश
Related Questions - 2
'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-
A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत
Related Questions - 3
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग