Question :
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई है-
A) शब्द
B) पद
C) ध्वनि
D) वाक्य
Answer : A
Description :
भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई शब्द है। भाषा मूलतः दो प्रकार की होती है- मौखिक एवं लिखित।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
1. मौखिक भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘ध्वनि’ है।
2. लिखित भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘वर्ण’ है।
ध्यातव्य है कि ध्वनि का ही लिखित रुप ‘वर्ण’ होता है। वर्ण का खण्ड नहीं किया जा सकता।
Related Questions - 1
मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-
A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक
Related Questions - 2
साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।
A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली
Related Questions - 3
निम्नलिखित विधि के क्रियारुपों को उनकी बोली के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) करो 1. अपभ्रंश
(b) करहु 2. भोजपुरी
(c) करौ 3. अवधी
(d) करा 4. बाँगरु
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 2
B) 5 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 1 5 2 3