Question :

‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

Answer : D

Description :


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में अंधेरा कहते हैं। संभवतः खड़ी बोली शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लल्लू लाल द्वारा प्रेमसागर में किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?


A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘राजभाषा’ के रुप में स्वीकार किया गया है?


A) अंग्रेजी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 3


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

(a) ब्रजभाषा  -  1. छपरा

(b)  भोजपुरी -  2. सुल्तानपुर

(c)  मैथिली   -  3. बरेली

(d)  अवधी   -  4. अलीगढ़

                 -   5. दरभंगा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


‘भाषा’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस धातु से हुई है?


A) भाष्य्
B) भाष्य
C) भाष्
D) भाष

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

View Answer