Question :

‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

Answer : D

Description :


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में अंधेरा कहते हैं। संभवतः खड़ी बोली शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लल्लू लाल द्वारा प्रेमसागर में किया गया है।


Related Questions - 1


साकेत की भाषा में __________ का अत्यंत शिष्ट और प्रौढ़ रुप मिलता है।


A) अवधी
B) पाली
C) ब्रज
D) खड़ीबोली

View Answer

Related Questions - 2


‘पूर्वी हिन्दी’ की बोलियों का विकास हुआ है-


A) शौरसेनी अपभ्रंश से
B) अर्धमागधी अपभ्रंश से
C) पैशाची अपभ्रंश से
D) मागधी अपभ्रंश से

View Answer

Related Questions - 3


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

View Answer

Related Questions - 4


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer

Related Questions - 5


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer