Question :

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-


A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

Answer : B

Description :


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 – विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में उल्लेख किया गया है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 2


अमीर खुसरो ने हिन्दी के लिए क्या प्रयुक्त किया?


A) हिन्दुस्तानी
B) हिन्दवी
C) उर्दू
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 3


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी हिन्दी में कौन-सी बोली आती है?


A) बुन्देली
B) मैथिली
C) अवधी
D) कन्नौजी

View Answer