Question :

‘अउचड़’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जोरदार
B) कमजोर
C) बहुत सस्ता
D) बहुत धीमा

Answer : A

Description :


‘अउचड़’ को खड़ी बोली में जोरदार कहते हैं, खड़ीबोली में मूर्धन्य ‘ल’ का प्रयोग मिलता है, जिसका मानक हिन्दी में अभाव है, जैसे- जंगल, बाल आदि।


Related Questions - 1


सही विकल्प बताओं-

 

भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-


A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।

View Answer

Related Questions - 2


‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे

View Answer

Related Questions - 3


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 4


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

View Answer