Question :
A) जोरदार
B) कमजोर
C) बहुत सस्ता
D) बहुत धीमा
Answer : A
‘अउचड़’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) जोरदार
B) कमजोर
C) बहुत सस्ता
D) बहुत धीमा
Answer : A
Description :
‘अउचड़’ को खड़ी बोली में जोरदार कहते हैं, खड़ीबोली में मूर्धन्य ‘ल’ का प्रयोग मिलता है, जिसका मानक हिन्दी में अभाव है, जैसे- जंगल, बाल आदि।
Related Questions - 1
सही विकल्प बताओं-
भाषा संकेतात्मक है इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं वे-
A) ध्वनियाँ संकेतात्मक या अप्रतीकात्मक होती है।
B) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीतात्मक होती है।
C) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रतीकात्मक होती है।
D) ध्वनियाँ संकेतात्मक या प्रगीकात्मक होती है।
Related Questions - 2
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 3
भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?
A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है
Related Questions - 4
लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि
Related Questions - 5
मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-
A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक