Question :

‘अउचड़’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जोरदार
B) कमजोर
C) बहुत सस्ता
D) बहुत धीमा

Answer : A

Description :


‘अउचड़’ को खड़ी बोली में जोरदार कहते हैं, खड़ीबोली में मूर्धन्य ‘ल’ का प्रयोग मिलता है, जिसका मानक हिन्दी में अभाव है, जैसे- जंगल, बाल आदि।


Related Questions - 1


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-


A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

View Answer

Related Questions - 2


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer

Related Questions - 3


‘बिहारी हिंदी’ की बोलियाँ हैं-


A) मारवाड़ी, मैथिली, भोजपुरी
B) मगही, मैथिली, भोजपुरी
C) मगही, मेवाती, भोजपुरी
D) बाँगरु, मैथिली, भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 4


‘पद्मावत’ किस भाषा में लिखा गया है?


A) अवधी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ी बोली
D) फारसी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer