Question :

निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A) पश्चिम पहाड़ी  1. गढवाल
 (B)  मध्यवर्ती पहाड़ी  2. पटना
 (C)  भोजपुरी  3. शिमला
 (D)  मगही   4. गाजीपुर
   5. बिलासपुर

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 4 5 1
B) 1 2 3 4
C) 3 1 4 2
D) 4 3 2 5

Answer : C

Description :


सही सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

 

पश्चिमी पहाड़ी  - शिमला

मध्यवर्ती पहाड़ी - गढ़वाल

भोजपुरी    -    गाजीपुर

मगही     -     पटना


Related Questions - 1


मातृभाषा कहलाती है-


A) वह भाषा जिसे बालक अपने पड़ोस से अपनाता व सीखता है।
B) वह भाषा जिसे बालक अपने परिवार से अपनाता व सीखता है।
C) वह भाषा जिसे बालक अपने कम्प्यूटर से अपनाता व सीखता है।
D) वह भाषा जिसे बालक अपने स्कूल से अपनाता व सीखता है।

View Answer

Related Questions - 2


‘पद्मावत’ किस भाषा में लिखा गया है?


A) अवधी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ी बोली
D) फारसी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 4


रितिकालीन कवियों की काव्य भाषा क्या थी?


A) अवधी
B) खड़ीबोली
C) ब्रजभाषा
D) बुन्देली

View Answer

Related Questions - 5


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

View Answer