Question :
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Answer : C
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Answer : C
Description :
मलिक मोहम्मद जायसी ने अवधी भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था। इनकी प्रमुख कृतियाँ- पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा इत्यादि।
अवधी भाषा के रचनाकार- वंशीधर शुल्क, गोरक्षनाथ, रुपनारायण त्रिपाठी।
ब्रजभाषा के रचनाकार- अमीर खुसरो, मलूकदास, केशवदास, नाभादास, घनानंद।
Related Questions - 1
राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा-
A) किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
B) किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को सम्पन्न किया जाता है।
C) किसी देश में व्यापार किया जाता है।
D) किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 5
पूर्वी हिन्दी क्षेत्र में कौन-सी बोली नहीं बोली जाती?
A) अवधी
B) छत्तीसगढ़ी
C) जयपुरी
D) बघेली