मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Answer : C
Description :
मलिक मोहम्मद जायसी ने अवधी भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था। इनकी प्रमुख कृतियाँ- पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा इत्यादि।
अवधी भाषा के रचनाकार- वंशीधर शुल्क, गोरक्षनाथ, रुपनारायण त्रिपाठी।
ब्रजभाषा के रचनाकार- अमीर खुसरो, मलूकदास, केशवदास, नाभादास, घनानंद।
Related Questions - 1
‘हिन्दी भाषा का उद्गम और विकास’ के लेखक हैं-
A) डॉ. नगेन्द्र
B) रामचन्द्र शुल्क
C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
D) डॉ.उदयनारायण तिवारी
Related Questions - 2
भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-
A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।
Related Questions - 3
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 5
देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात