Question :

मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

Answer : C

Description :


मलिक मोहम्मद जायसी ने अवधी भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था। इनकी प्रमुख कृतियाँ- पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा इत्यादि।

 

अवधी भाषा के रचनाकार- वंशीधर शुल्क, गोरक्षनाथ, रुपनारायण त्रिपाठी।

ब्रजभाषा के रचनाकार- अमीर खुसरो, मलूकदास, केशवदास, नाभादास, घनानंद।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?


A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस

View Answer

Related Questions - 3


ब्रजभाषा का क्षेत्र कौन नहीं है?


A) धौलपुर
B) सरगुजा
C) मथुरा
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?


A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-


A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

View Answer