Question :

मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

Answer : C

Description :


मलिक मोहम्मद जायसी ने अवधी भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था। इनकी प्रमुख कृतियाँ- पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा इत्यादि।

 

अवधी भाषा के रचनाकार- वंशीधर शुल्क, गोरक्षनाथ, रुपनारायण त्रिपाठी।

ब्रजभाषा के रचनाकार- अमीर खुसरो, मलूकदास, केशवदास, नाभादास, घनानंद।


Related Questions - 1


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

 (a) बाँगरु  1. अलीगढ़
 (b) भोजपुरी  2. मेरठ
 (c) कुमाउँनी  3. अल्मोड़ा
 (d) खड़ी बोली  4. छपरा
   5. रोहतक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 2


भारत वर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?


A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
B) मदन मोहन मालवीय
C) राजा राममोहन राय
D) महात्मा गाँधी

View Answer

Related Questions - 3


'खड़ी बोली' का पहला प्रयोग किसके द्वारा किया गया है?


A) बलदेव
B) लल्लू लाल
C) जॉन गिलक्रिस्ट
D) सुनिति कुमार चटर्जी

View Answer

Related Questions - 4


‘अँधियार’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) आँधी
B) सवेरा
C) उजाला
D) अंधेरा

View Answer

Related Questions - 5


‘काजू’ शब्द का संबंध किस भाषा से है?


A) जापानी भाषा
B) चीनी भाषा
C) फ्रांसीसी भाषा
D) पुर्तगाली भाषा

View Answer