Question :

मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?


A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा

Answer : C

Description :


मलिक मोहम्मद जायसी ने अवधी भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था। इनकी प्रमुख कृतियाँ- पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम, चित्ररेखा इत्यादि।

 

अवधी भाषा के रचनाकार- वंशीधर शुल्क, गोरक्षनाथ, रुपनारायण त्रिपाठी।

ब्रजभाषा के रचनाकार- अमीर खुसरो, मलूकदास, केशवदास, नाभादास, घनानंद।


Related Questions - 1


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer

Related Questions - 2


लिपि की आवश्यकता होती है-


A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में

View Answer

Related Questions - 3


उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है-


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) संस्कृत
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) बंगला
B) पंजाबी
C) मराठी
D) गुजराती

View Answer

Related Questions - 5


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer