सितम्बर मास में दसवां विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
A) नागपुर
B) भोपाल
C) नई दिल्ली
D) जयपुर
Answer : B
Description :
सितम्बर, 2015 में 10वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन भोपाल में हुआ था।
अन्य विकल्प सम्बन्धित है-
प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन जनवरी, 1975 में नागपुर में आयोजित हुआ था 12वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 2021 में मध्य प्रदेश के देवास में किया गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित हिंदी के भाषाविदों को उनके ग्रंथों के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कामताप्रसाद गुरु | 1. हिंदी भाषा का अद्भव और विकास |
(b) किशोरी दास वाजपेयी | 2. हिंदी व्याकरण |
(c) उदय नारायण तिवारी | 3. भाषा और समाज |
(d) रामविलास शर्मा | 4. हिंदी शब्दानुशासन |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 2 4 1 3
C) 2 1 3 4
D) 4 2 1 3
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2
Related Questions - 3
लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?
A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि
Related Questions - 4
जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?
A) स्रोत भाषा
B) लक्ष्य भाषा
C) मानक भाषा
D) माध्यम भाषा
Related Questions - 5
खड़ी बोली निकली है-
A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से