Question :

हिन्दी किस परिवार की भाषा है?


A) सामी हामी
B) काकेसी
C) भारोपीय
D) पापुई

Answer : C

Description :


हिन्दी भारोपीय परिवार की भाषा है। इस भारोपीय परिवार की प्रमुख भाषाएँ – संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी, बंगाली, फारसी, अंग्रेजी इत्यादि है।


Related Questions - 1


खड़ी बोली निकली है-


A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से

View Answer

Related Questions - 2


भाषा की परिभाषा है-


A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।

View Answer

Related Questions - 3


'राँघड़ी' बोली कहाँ बोली जाती है?


A) मध्यप्रदेश
B) हरियाणा
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए :

 

भाषा अन्य नाम
 (a) ब्रजभाषा  1. बाँगरु
 (b) अवधी  2. खल्टाही
 (c) हरियाणवी  3. अन्तर्वेदी
 (d) छत्तीसगढ़ी  4. बैसवाड़ी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 1 4
B) 1 3 4 2
C) 3 4 1 2
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 5


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer