Question :

मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

Answer : A

Description :


भारतीय आर्यभाषा संस्कृत का इतिहास साढ़े तीन हजार वर्षो का है, इस इतिहास को तीन कालों में बाँटा गया है-

 

1. प्राचीन भारतीय आर्यभाषा-काल (1500 ई.पू. से 500 ई.पू.)

2. मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा-काल (500 ई.पू. से 1000 ई. तक)

3. आधुनिक भारतीय आर्यभाषा-काल (1000 ई. से अब तक)


Related Questions - 1


पारिभाषिक शब्द है-


A) जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।
B) जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।
C) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।
D) जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी बोली हिन्दी की उपभाषा 'पहाड़ी' की नहीं है?


A) कोंकणी
B) कुमाऊँनी
C) गढ़वाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘सूरसागर’ किस भाषा की कृति है?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) अवधी
D) पंजाबी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है-


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) संस्कृत
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 5


पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

View Answer