Question :

मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

Answer : A

Description :


भारतीय आर्यभाषा संस्कृत का इतिहास साढ़े तीन हजार वर्षो का है, इस इतिहास को तीन कालों में बाँटा गया है-

 

1. प्राचीन भारतीय आर्यभाषा-काल (1500 ई.पू. से 500 ई.पू.)

2. मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा-काल (500 ई.पू. से 1000 ई. तक)

3. आधुनिक भारतीय आर्यभाषा-काल (1000 ई. से अब तक)


Related Questions - 1


‘होन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जहाँ
B) तहां
C) यहाँ
D) वहाँ

View Answer

Related Questions - 2


‘बिहारी सतसई’ किस भाषा का काव्य ग्रन्थ है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) अवधी
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 3


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 5


लौकिक संस्कृत ________ और _________ अपभ्रंश हिन्दी भाषा का उचित विकास क्रम है। रिक्त स्थान के लिए उचित विकल्प कौन-सा है?


A) पाली, प्राकृत
B) संस्कृत, प्राकृत
C) वैदिक भाषा, पालि
D) प्राकृत, पालि

View Answer