Question :
A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक
Answer : A
मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-
A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक
Answer : A
Description :
भारतीय आर्यभाषा संस्कृत का इतिहास साढ़े तीन हजार वर्षो का है, इस इतिहास को तीन कालों में बाँटा गया है-
1. प्राचीन भारतीय आर्यभाषा-काल (1500 ई.पू. से 500 ई.पू.)
2. मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा-काल (500 ई.पू. से 1000 ई. तक)
3. आधुनिक भारतीय आर्यभाषा-काल (1000 ई. से अब तक)
Related Questions - 1
सही विकल्प बताओ-
भाषा वाचिक ध्वनि-संकेत है-
A) मनुष्य अपनी घ्राणेन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
B) मनुष्य अपनी इन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
C) मनुष्य अपनी बागिन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
D) मनुष्य अपनी श्रवणोन्द्रियों की सहायता से संकेतों का उच्चारण करता है।
Related Questions - 2
‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) दूसरी जगह रहेंगे
B) आते ही रहे
C) जाते रहेंगे
D) जाते रहे
Related Questions - 3
देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में हुआ माना जाता है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
Related Questions - 4
हिन्दी के स्थान पर अंग्रेजी को सन् 1855 में भारत की शिक्षा और प्रशासन की भाषा के रुप में किसने स्थापित किया?
A) द लार्ड मिंटो
B) जान एडम्स
C) लार्ड मैकाले
D) वारेन हेस्टिंग