Question :

पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

Answer : C

Description :


पालि को देशभाषा भी कहा जाता है। पालि प्राचीन भारत की एक भाषा थी। यह हिन्दी यूरोपीय भाषा परिवार की एक बोली है. पालि का शाब्दिक अर्थ पवित्र रचना है। किसी समुदाय द्वारा आपस में परस्पर जिस भाषा के सहारे जीवन-व्यापार का संचालन किया जाता है। उसे साधारणतः लोकभाषा कहा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा काल-


A) 500 ई. पूर्व से 1000 ई. तक
B) 1000 ई. से 21वीं तक
C) 1500 ई. पूर्व से 500 ई. पूर्व तक
D) 500 ई. से 1000 ई. तक

View Answer

Related Questions - 2


विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।


A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित

View Answer

Related Questions - 3


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer

Related Questions - 4


प्रमुख भाषायी कौशल के अन्तर्गत इनमें से कौन एक नहीं आता है?


A) सुनना
B) बोलना
C) हँसना
D) लिखना

View Answer

Related Questions - 5


इन बोलियों को उनके बोली क्षेत्र से सुमेलित कीजिये-

 

(a) ब्रजभाषा  -  1. छपरा

(b)  भोजपुरी -  2. सुल्तानपुर

(c)  मैथिली   -  3. बरेली

(d)  अवधी   -  4. अलीगढ़

                 -   5. दरभंगा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 5 1
B) 4 1 5 2
C) 2 1 5 3
D) 5 2 3 4

View Answer