Question :

पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

Answer : C

Description :


पालि को देशभाषा भी कहा जाता है। पालि प्राचीन भारत की एक भाषा थी। यह हिन्दी यूरोपीय भाषा परिवार की एक बोली है. पालि का शाब्दिक अर्थ पवित्र रचना है। किसी समुदाय द्वारा आपस में परस्पर जिस भाषा के सहारे जीवन-व्यापार का संचालन किया जाता है। उसे साधारणतः लोकभाषा कहा जाता है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?


A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़

View Answer

Related Questions - 2


बिहारी हिन्दी की बोली का नाम है-


A) मगही
B) बघेली
C) छत्तीसगढ़ी
D) बुंदेली

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन् 1974ई. में गठित ‘देवनागरी लिपि सुधार समिति’ के अध्यक्ष थे-


A) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा
B) संपूर्णानन्द
C) आचार्य नरेन्द्र देव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी हिन्दी में कौन बोली है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मैथिली
D) अवधी

View Answer