Question :
A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा
Answer : C
पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।
A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा
Answer : C
Description :
पालि को देशभाषा भी कहा जाता है। पालि प्राचीन भारत की एक भाषा थी। यह हिन्दी यूरोपीय भाषा परिवार की एक बोली है. पालि का शाब्दिक अर्थ पवित्र रचना है। किसी समुदाय द्वारा आपस में परस्पर जिस भाषा के सहारे जीवन-व्यापार का संचालन किया जाता है। उसे साधारणतः लोकभाषा कहा जाता है।
Related Questions - 1
किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?
A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे
Related Questions - 2
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 3
विभाषा का क्षेत्र बोली की अपेक्षा __________ होता है।
A) विस्तृत
B) संक्षिप्त
C) विशाल
D) संकुचित
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-
(a) कवितावली | 1. पिंगल |
(b) पृथ्वीराज रासो | 2. ब्रज |
(c) बरवैनायिका भेद | 3. खड़ी बोली |
(d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ | 4. अवधी |
5. भोजपुरी |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3