Question :

पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

Answer : C

Description :


पालि को देशभाषा भी कहा जाता है। पालि प्राचीन भारत की एक भाषा थी। यह हिन्दी यूरोपीय भाषा परिवार की एक बोली है. पालि का शाब्दिक अर्थ पवित्र रचना है। किसी समुदाय द्वारा आपस में परस्पर जिस भाषा के सहारे जीवन-व्यापार का संचालन किया जाता है। उसे साधारणतः लोकभाषा कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?


A) गढ़वाली
B) कुमाऊँनी
C) भोजपुरी
D) जौनसारी

View Answer

Related Questions - 2


'बघेली' किस प्रदेश की बोली है?


A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2001, के हिसाब से भारत में निम्नलिखित भाषाओं में से सबसे अधिक कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) गुजराती
B) मराठी
C) बंगाली
D) तमिल

View Answer

Related Questions - 4


‘अजुयै’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) कल
B) उजाले में
C) आज ही
D) अंजुली में

View Answer

Related Questions - 5


राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) बालगंगाधर तिलक
B) मुंशी आयंगर
C) बालगंगाधर खेर
D) काका साहब कालेलकर

View Answer