Question :

पालि को __________ भाषा भी कहा जाता है।


A) लोक भाषा
B) देव भाषा
C) देश भाषा
D) जन भाषा

Answer : C

Description :


पालि को देशभाषा भी कहा जाता है। पालि प्राचीन भारत की एक भाषा थी। यह हिन्दी यूरोपीय भाषा परिवार की एक बोली है. पालि का शाब्दिक अर्थ पवित्र रचना है। किसी समुदाय द्वारा आपस में परस्पर जिस भाषा के सहारे जीवन-व्यापार का संचालन किया जाता है। उसे साधारणतः लोकभाषा कहा जाता है।


Related Questions - 1


पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत कौन-सी बोली आती है?


A) कन्नौजी
B) मेवाती
C) बघेली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 3


'अवहट्ठ' भाषा से तात्पर्य है-


A) ग्रामीण अपभ्रंश
B) परिनिष्ठ अपभ्रंश
C) ग्रामीण प्राकृत
D) परिनिष्ठित प्राकृत

View Answer

Related Questions - 4


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer

Related Questions - 5


‘अँकुरब’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) अंकुरित होना
B) अकड़ना
C) नीचे गिरना
D) अंगड़ाई लेना

View Answer