Question :
A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण
Answer : D
निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है
A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण
Answer : D
Description :
आशु भाषण मौखिक अभिव्यक्ति का एक रुप है। ‘आशु भाषण’ भाषण का वह तरीका है, जिसमें किसी विषय पर बिना तैयारी किए स्वाभाविक रुप से बोलना और तर्को के माध्यम से अपनी बात सिद्ध करना होता है। शेष सभी विकल्प लेखन से सम्बन्धित है। सुलेख का अर्थ सुन्दर लिखावट से है और श्रुतलेख का अर्थ सुनकर लिखना से है।
Related Questions - 1
मलिक मोहम्मद जायसी ने किस भाषा का सरल और साधारण रुप अपनाया था?
A) अरबी-फारसी
B) मागधी
C) अवधी
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 2
भाषा संकेतात्मक है अर्थात् इसमें जो ध्वनियाँ उच्चारित होती हैं, उनका-
A) किसी व्यक्ति से सम्बन्ध होता है।
B) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध नहीं होता है।
C) किसी वस्तु या कार्य से सम्बन्ध होता है।
D) किसी क्रिया विशेषण या कार्य से सम्बन्ध होता है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) मॉरीशस
Related Questions - 4
लिपि की आवश्यकता होती है-
A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में
Related Questions - 5
मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?
A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा