Question :

निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

Answer : D

Description :


आशु भाषण मौखिक अभिव्यक्ति का एक रुप है। ‘आशु भाषण’ भाषण का वह तरीका है, जिसमें किसी विषय पर बिना तैयारी किए स्वाभाविक रुप से बोलना और तर्को के माध्यम से अपनी बात सिद्ध करना होता है। शेष सभी विकल्प लेखन से सम्बन्धित है। सुलेख का अर्थ सुन्दर लिखावट से है और श्रुतलेख का अर्थ सुनकर लिखना से है।


Related Questions - 1


हिन्दी की आदि जननी क्या है?


A) पालि
B) संस्कृत
C) अपभ्रंश
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 2


उकार बहुला बोली मानी जाती है-


A) अवधी
B) भोजपुरी
C) बघेली
D) छत्तीसगढी

View Answer

Related Questions - 3


रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

View Answer

Related Questions - 4


आधुनिक भारतीय आर्यभाषा का काल कब से कब तक का है?


A) 1 ई. से 500 ई. तक
B) 500 ई. से 1000 ई. तक
C) 1000 ई. से अब तक
D) 1500 ई. पूर्व से 800 ई. पूर्व तक

View Answer

Related Questions - 5


‘अघान’ को खड़ीबोली में क्या कहते हैं?


A) जिसनें भोजन कर लिया हो
B) जिसका पेट भरा हो
C) जिसका पेट बड़ा हो
D) जो भोजन से असंतुष्ट हो

View Answer