Question :

निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है


A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण

Answer : D

Description :


आशु भाषण मौखिक अभिव्यक्ति का एक रुप है। ‘आशु भाषण’ भाषण का वह तरीका है, जिसमें किसी विषय पर बिना तैयारी किए स्वाभाविक रुप से बोलना और तर्को के माध्यम से अपनी बात सिद्ध करना होता है। शेष सभी विकल्प लेखन से सम्बन्धित है। सुलेख का अर्थ सुन्दर लिखावट से है और श्रुतलेख का अर्थ सुनकर लिखना से है।


Related Questions - 1


‘हिकमत’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) हींग रखने की डिबिया
B) हींग बेचने वाला
C) खातिरदारी
D) उपाय

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित रचनाओं को उनकी भाषा के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) कवितावली  1. पिंगल
 (b) पृथ्वीराज रासो  2. ब्रज
 (c) बरवैनायिका भेद  3. खड़ी बोली
 (d) अमीर खुसरो की मुकरियाँ  4. अवधी
   5. भोजपुरी

                       

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 5 4 3 2
C) 2 3 1 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 3


मथुरा और वृन्दावन में प्रमुखतः कौन-सी भाषा बोली जाती है?


A) संस्कृत
B) ब्रजभाषा
C) मारवाड़ी
D) मराठी

View Answer

Related Questions - 4


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?


A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के सम्बन्ध में उपचारात्मक शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा प्रयोग सम्बन्धी कठिनाइयों की पहचान तथा उनका निदान।
B) बच्चों को व्यस्त रखना।
C) बच्चों को श्रेणीवार विभक्त करना।
D) बच्चों की त्रुटियों की केवल सूची बनाना।

View Answer