निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रुप है
A) शुद्ध वर्तनी
B) सुलेख
C) श्रुतलेख
D) आशु भाषण
Answer : D
Description :
आशु भाषण मौखिक अभिव्यक्ति का एक रुप है। ‘आशु भाषण’ भाषण का वह तरीका है, जिसमें किसी विषय पर बिना तैयारी किए स्वाभाविक रुप से बोलना और तर्को के माध्यम से अपनी बात सिद्ध करना होता है। शेष सभी विकल्प लेखन से सम्बन्धित है। सुलेख का अर्थ सुन्दर लिखावट से है और श्रुतलेख का अर्थ सुनकर लिखना से है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी को शासकीय भाषा घोषित किया गया?
A) 315
B) 343
C) 370
D) 51A
Related Questions - 3
विश्व में हिन्दी भाषा को ____________ स्थान प्राप्त है।
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 4
निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-
(a) जगदीश गुप्त 1. बुंदेली
(b) बंशीधर शुक्ल 2. राजस्थानी
(c) ईसुरी 3. भोजपुरी
(d) सूर्यमल्ल 4. अवधी
5. ब्रज
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिये-
भाषा रचना
(a) अवहट्ट 1. भँवरगीत
(b) ब्रजभाषा 2. प्रियप्रवास
(c) अवधी 3. कीर्तिलता
(d) खड़ी बोली 4. प्रबंध चिन्तामणि
5. मधुमालती
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 2 1
B) 5 4 2 3
C) 1 5 3 4
D) 3 1 5 2