Question :
A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली
Answer : B
इनमें से कौन-सी बोली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोलियों में से नहीं है?
A) मालवी
B) बाँगरु
C) निमाड़ी
D) बुन्देली
Answer : B
Description :
बाँगरु मध्य प्रदेश की प्रमुख बोली में से नहीं है। बाँगरु हरियाणा और पंजाब में बोली जाती है, जबकि मालवी, निमाड़ी और बुन्देली मध्य प्रदेश की प्रमुख बोली है।
Related Questions - 1
खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-
A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज
Related Questions - 2
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप
Related Questions - 3
‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?
A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।
Related Questions - 4
भाषा की परिभाषा है-
A) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
B) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
C) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों यो विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता है।
D) भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य सिर्फ बोलकर, अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है।
Related Questions - 5
खड़ी बोली निकली है-
A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से