Question :

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठति ‘लिपि सुधार-परिषद्’ की 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने की थी।


Related Questions - 1


वाक्य-विचार के अंतर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) A और B दोनों का

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी के अतिरिक्त कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?


A) सिंधी
B) पंजाबी
C) बांग्ला
D) नेपाली

View Answer

Related Questions - 3


किस बोली में ‘ने’ परसर्ग लगाया जाता है?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ीबोली
C) राजस्थानी
D) अवधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कवियों को उनकी जनपदीय भाषा से सुमेलित कीजिये-

 

(a) जगदीश गुप्त     1. बुंदेली

(b) बंशीधर शुक्ल    2. राजस्थानी

(c) ईसुरी             3. भोजपुरी

(d) सूर्यमल्ल         4. अवधी

                        5. ब्रज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 4 5 2 3
C) 3 2 1 5
D) 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


भाषा के संबंध में असत्य कथन कौन-सा है?


A) भाषा सामाजिक सम्पत्ति है
B) भाषा परिवर्तनशील है
C) भाषा अनुकरण सादृश्य है
D) भाषा पैतृक सम्पत्ति है

View Answer