Question :

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-


A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठति ‘लिपि सुधार-परिषद्’ की 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने की थी।


Related Questions - 1


सूरदास और नंददास की काव्य रचनाओं की भाषा कौन-सी थी?


A) खड़ी बोली
B) ब्रजभाषा
C) संस्कृत
D) प्राकृत

View Answer

Related Questions - 2


‘होन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) जहाँ
B) तहां
C) यहाँ
D) वहाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित बोलियों को उनके भौगोलिक क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (a) हड़ौती  1. उत्तराखण्ड
 (b) बघेली  2. उत्तर प्रदेश
 (c) गढ़वाली  3. राजस्थान
 (d) कन्नौजी  4. मध्य प्रदेश
   5. हरियाणा

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 5 1 2 3
B) 3 4 2 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 5 3

View Answer

Related Questions - 4


तुलसीदास की रचना 'रामचरितमानस' किस बोली की साहित्यिक रचना है?


A) ब्रज
B) अवधी
C) मैथिली
D) मगही

View Answer

Related Questions - 5


काव्य शिक्षण का उद्देश्य है-


A) भाषा में प्रयुक्त होने वाले विराम चिन्हों से परिचित कराना।
B) व्याकरणिक नियमों की जानकारी देना।
C) संगीत कला में निपुण बनाना।
D) रसानुभूति एवं आनन्दानुभूति कराना।

View Answer