Question :
A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने
Answer : B
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित ‘लिपि सुधार-परिषद’ की 28, 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता की थी-
A) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन ने
B) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्षन ने
C) तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. वी.वी. गिरि ने
D) तत्कालीन उपराष्ट्रपति श्री वी.डी. जत्ती ने
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठति ‘लिपि सुधार-परिषद्’ की 29 नवम्बर, 1953 को हुई बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने की थी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से भाषा की प्रमुख प्रकृति कौन-सी है?
A) सरलता से क्लिष्टता की ओर
B) जटिलता से सरलता की ओर
C) भावों से विचारों की ओर
D) विचारों से भावों की ओर
Related Questions - 2
भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -
(a) धातु सिद्धांत | 1. स्वील |
(b) यो हे हो सिद्धांत | 2. रेवेज |
(c) इंगित सिद्धांत | 3. राये |
(d) सम्पर्क सिद्धांत | 4. न्वायर |
5. हेज |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3
Related Questions - 3
मथुरा, आगरा, धौलपुर ग्वालियर आदि क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली, बोली जाती है?
A) खड़ी बोली
B) अवधी
C) बाँगरु
D) ब्रजभाषा
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से प्राचीन भारतीय आर्यभाषा कौन-सी है?
A) अपभ्रंश
B) प्राकृत
C) वैदिक संस्कृत
D) पालि
Related Questions - 5
बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?
A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप