Question :
A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी
Answer : A
कौरवी भाषा का उदय किससे हुआ है?
A) पश्चिमी हिन्दी
B) राजस्थानी
C) पूर्वी हिन्दी
D) बिहारी
Answer : A
Description :
कौरवी भाषा को खड़ीबोली भी कहते हैं। इसका उदय पश्चिमी हिन्दी से हुआ है। पश्चिमी हिन्दी के अंतर्गत मुख्यतः पाँच बोलियाँ- ब्रजभाषा, बुन्देली, कन्नौजी, हरियाणवी एवं खड़ीबोली आती है। मारवाड़ी, जयपुरी और मालवी बोली राजस्थानी भाषा के अन्तर्गत आती हैं।
Related Questions - 1
लिपि की आवश्यकता होती है-
A) भाषा बोलने में
B) भाषा लिखने में
C) भाषा संकेत में
D) तीनों में
Related Questions - 2
खड़ी बोली निकली है-
A) पूर्वी हिन्दी से
B) पश्चिमी हिन्दी से
C) बिहारी हिन्दी से
D) राजस्थानी हिन्दी से
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से द्रविड़ परिवार की भाषा कौन-सी है?
A) बांग्ला
B) उड़िया
C) असमिया
D) कन्नड़
Related Questions - 4
निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिये-
(A) खड़ी बोली | 1. बिलासपुर |
(B) ब्रजभाषा | 2. सुल्तानपुर |
(C) बाँगरु | 3. आगरा |
(D) अवधी | 4. बिजनौर |
5. करनाल |
कूट : (a) (b) (c) (d)
A) 4 3 5 1
B) 4 3 5 2
C) 4 2 3 5
D) 2 3 4 5
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश की नहीं है?
A) कन्नौजी
B) ब्रजभाषा
C) खड़ीबोली
D) जयपुरी