Question :

रोमन लिपि का प्रयोग किस भाषा के लिए नहीं होता है?


A) कुल्लुई
B) फ्रेंच
C) जर्मन
D) स्पेनिश

Answer : A

Description :


रोमन लिपि का प्रयोग कुल्लुई भाषा के लिए नहीं होता है। बल्कि इनका प्रयोग फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा में होता है।


Related Questions - 1


बोली का क्षेत्र जब थोड़ा विकसित हो जाता है, और उसमें साहित्य की रचना होने पर क्या बन जाती है?


A) ब्रजभाषा
B) उपभाषा
C) लिपि
D) क्षेत्रीय रुप

View Answer

Related Questions - 2


‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1893 ई.
B) 1900 ई.
C) 1903 ई.
D) 1905 ई.

View Answer

Related Questions - 3


मुस्लिम शासकों के समय भारत में न्यायालयो की भाषा कौन-सी थी?


A) उर्दू
B) संस्कृत
C) हिन्दी
D) अरबी-फारसी

View Answer

Related Questions - 4


भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?


A) अनुच्छेद 344
B) अनुच्छेद 346
C) अनुच्छेद 348
D) अनुच्छेद 120

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित भाषा रुपों और उनके प्रयोक्तओं को सुमेलित कीजिये-

 

 सूची-I            सूची-II

(a) दक्खिनी     1. दामोदर पंडित

(b) कोसली      2. कुतुबशाह

(c) ब्रजबुलि      3. सरहपाद

(d) संधाभाषा    4. शंकर देव अवतरं

                    5. कुतुबन

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 3 4 5
D) 5 4 2 1

View Answer