Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

Answer : C

Description :


दी गई उपभाषाओं की बोलियाँ इस प्रकार हैं- राजस्थानी – जयपुरी, मारवाड़ी, मेवाती, मालवी। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


किस विद्वान ने देवनागरी लिपि के स्थान पर रोमन लिपि स्वीकार करने का सुझाव दिया था?


A) सुनीति कुमार चटर्जी
B) महात्मा गाँधी
C) काका कालेलकर
D) विनोबा भावे

View Answer

Related Questions - 2


‘उतारन’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) पहना हुआ या पहन कर फेंका गया जूठन वस्त्र
B) किसी की नजर उतारना
C) जमीन पर उतारना
D) तारने वाला

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित क्रिया रचना को उनके सही भाषा रुप से सुमेलित कीजिये-

 

(a) अयेउ     1. अवधी

(b) अइल     2. ब्रज

(c) आवा      3. अपभ्रंश

(d) आयौ     4. पालि

                 5. भोजपुरी

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 4 3
B) 3 5 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 3 1 5

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?


A) मारवाड़ी
B) बघेली
C) खड़ीबोली
D) भोजपुरी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है-


A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बाले में
B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
D) संघ की राजभाषा के बारे में

View Answer