Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी बोली राजस्थानी हिन्दी के अंतर्गत आती है?


A) मगही
B) कन्नौजी
C) मेवाती
D) बघेली

Answer : C

Description :


दी गई उपभाषाओं की बोलियाँ इस प्रकार हैं- राजस्थानी – जयपुरी, मारवाड़ी, मेवाती, मालवी। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘ब्रजभाषा’ का केन्द्रीय क्षेत्र है:


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) मथुरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


‘आइना’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) सीसा, आए नहीं
B) शीशा, दर्पण
C) आया नहीं
D) हे भगवन

View Answer

Related Questions - 3


‘कमरा’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?


A) घर में रहने का स्थान।
B) मोटी कमर।
C) एक स्थान।
D) रोयेंदार काले रंग का कीड़ा, कम्बल।

View Answer

Related Questions - 4


खड़ीबोली को प्रधानता देने में सर्वाधिक योगदान रहा-


A) ब्रहा समाज
B) प्रार्थना समाज
C) थियोसोफिकल सोसाइटी
D) आर्य समाज

View Answer

Related Questions - 5


भाषा की उत्पत्ति के संबंध में निम्नलिखित सिद्धांतों को उनके प्रतिपादकों के साथ सुमेलित कीजिये -

 

 (a) धातु सिद्धांत  1. स्वील
 (b) यो हे हो सिद्धांत  2. रेवेज
 (c) इंगित सिद्धांत  3. राये
 (d) सम्पर्क सिद्धांत  4. न्वायर
   5. हेज

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 3 2 4 5
B) 4 5 3 1
C) 5 4 3 2
D) 2 4 5 3

View Answer